भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को दुपट्टे से फंदे पर लटका दिया और उसके बाद खुद भी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच होना बताई जा रही है. घटना के समय महिला का पति दूसरे कमरे में सो रहा था. सुबह मां घर लौटी तो बेटी को फंदे पर लटका देखा. दोनों को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा होता.
बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर खुद झूल गई मां:अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि "'वर्षा राउत पत्नी राजेंद्र राउत बैतूल के पांढुर्ना की रहने वाली थी. करीब चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनकी तीन साल की एक बेटी प्रास्वी थी. वर्षा करीब तीन महीने पहले वर्षा अपने पति और बेटी के साथ रूपनगर अशोका गार्डन स्थित मायके में आकर रहने लगी थी. वह ब्यूटीशियन का काम करती थी. उसका पति एक निजी शिक्षण संस्थान में नौकरी करता है''. पड़ोसियों ने बताया है कि पति पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.
बेटी और नातिन को फांसी पर लटके देखा:पिछले दिनों वर्षा की मां ममता कटारा हिल्स में रहने वाली छोटी बेटी के घर चली गई थी. वह गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह घर लौटी. दरवाजा खटखटाने पर राजेंद्र ने उठकर दरवाजा खोला और वापस जाकर लेट गया. ममता जब बेटी के कमरे में पहुंची तो वर्षा और उसकी बच्ची को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उनकी चीख निकल गई. आवाज सुनकर राजेंद्र कमरे से बाहर आया और आसपास के लोग भी आ गए. दोनों को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मां-बेटी दोनों को मृत घोषित कर दिया. शाम को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं.