मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैरसिया गौशाला कांड: भाजपा नेत्री को गिरफ्तारी के साथ ही मिल गई जमानत, वीएचपी का दावा गौशाला में मरी हैं 800 गायें, 7 फरवरी को आयेगी जांच रिपोर्ट - Bairasiya cowshed cow carcass case report to submitted on 7 February

बैरसिया गौशाला कांड की जांच रिपोर्ट 7 फरवरी 2022 को सौंपी जायेगी. इस मामले में भाजपा से संबद्ध संचालिका निर्मला शांडिल्य की आज गिरफ्तारी के बाद जमानत भी हो गई. कांग्रेस का आरोप है कि एमपी में पिछले पांच साल में 5,577 गायों की मृत्यु हुई है.

Bhopal Bairasiya cowshed cow carcass case report to submitted on 7 February 2022
7 फरवरी को आयेगी भाजपा नेत्री की गौशाला में मिले गायों के शव की जांच रिपोर्ट

By

Published : Feb 3, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 1:13 PM IST

भोपाल।बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गौशाला मामले में पांच बिंदुओं पर जांच शुरू हो गई है. अगले पांच दिनों में जांच पूरी कर सोमवार यानी 7 फरवरी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इस मामले में बीजेपी से जुड़ी गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आज गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी),बजरंग दल, कांग्रेस सभी ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्व हिंदू परिषद का दावा गौशाला में 800 गायों की मृत्यु हुई

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल अब प्रदर्शन कर रहे थे और गौशाला की संचालिका भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. इस बीच निर्मला शांडिल्य की आज गिरफ्तारी हो गई, लेकिन उन्हें बाद में जमानत भी मिल गई. विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद साहू ने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जो बयान दिया है उसमें उन्होंने केवल 9 गायों के पोस्टमार्टम का जिक्र किया है, जबकि उनके पास जो साक्ष्य हैं उसके अनुसार लगभग 800 गायों की मृत्यु हुई है. विनोद साहू ने सत्ता पक्ष के लोगों पर इस मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया और कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर निर्मला शांडिल्य की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो विश्व हिंदू परिषद उग्र आंदोलन करेगा.

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल का प्रदर्शन

बैरसिया गौशाला कांड: कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी, स्वामी अखिलेश्वरानंद बोले- कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी

कांग्रेस ने उठाए सरकार पर सवाल

कांग्रेस ने गौशाला में इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में 5,577 गायों की मौत हुई हैं. साल 2020-21 में प्रदेश में 290 गायों की मौत हुई. 2019-20 में 595, 2018-19 में 907, 2017-18 में 1847 और 2016-17 में 616 गायों की मौत हुई है. प्रदेश की बीजेपी सरकार गाय के नाम पर सिर्फ बात करती है, लेकिन इसको लेकर कुछ नहीं किया.

इन बिंदुओं पर की जा रही है मामले की जांच
गौशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने के सनसनीखेज मामले को लेकर मजिस्ट्रीरियल जांच शुरू हो गई है. जांच का जिम्मा बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन को सौंपा गया है. उनके मुताबिक जांच के लिए पांच बिंदु तय किए गए हैं:

  • पिछले पांच सालों के दौरान गौ सेवा भारती गौशाला को कितना अनुदान प्राप्त हुआ
  • प्राप्त हुए अनुदान का किस तरह से उपयोग किया जा रहा था
  • गौशाला में रखी गई गायों की देख-रेख और खानपान की क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई थीं
  • गौशाला में गायों की मौत के बाद क्या कदम उठाया गया
  • गौशाला में गायों की मौत की मुख्य वजह क्या है, गायों में कोई गंभीर बीमारी तो नहीं फैल गई है

करीब 65 गायों का पोस्टमार्टम भी कराया गया

भोपाल कलेक्टर अविनाष लवानिया के मुताबिक करीब 65 गायों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. हालांकि, अभी तक गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।

दो साल में 21 लाख अनुदान मिला
बताया जा रहा है कि सरकार से नेत्री निर्मला शांडिल्य को पिछले दो साल में 21.09 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है. साल 2019-20 में 8.89 लाख रुपए मिले थे. इसी तरह 2020-21 में 12.19 लाख रुपए मिले हैं. हालांकि, अब इस मामले की भी जांच की जा रही है कि आखिर अनुदान में प्राप्त हुई राशि का क्या उपयोग किया गया.

(Bhopal Bairasiya cowshed cow carcass case ) (5577 cows died in MP in last five years)

Last Updated : Feb 3, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details