भोपाल। मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त उमंग, उत्साह और हर्षेल्लास के साथ मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रम तैयार किये हैं. कौन किस जगह ध्वजारोहण करेगा इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में झंडा फहराएंगे. गोपाल भार्गव जबलपुर में, ग्वालियर में तुलसी सिलावट सहित प्रदेश के 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे. 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे. (Azadi ka Amrit Mahotsav)
Azadi Ka Amrit Mahotsav सीएम शिवराज भोपाल में तो गृहमंत्री इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण, जानें कौन कहां फहराएगा झंडा - शिवराज भोपाल में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे. शेष जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण के आदेश जारी किए गए हैं. (Har Ghar Tiranga Abhiyan) (MP Flag Hoisting List)
राजधानी में BJP की तिरंगा यात्रा, भारतमाता के जयघोष के साथ CM शिवराज ने लहराया तिरंगा
नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन: राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया जाएगा. जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. जीएडी ने शुक्रवार को ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के जिले आवंटित किए हैं. इसके अनुसार मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसी सिलावट ग्वालियर, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास, भूपेन्द्र सिंह सागर, मीना सिंह अनूपपुर, कमल पटेल छिंदवाड़ा, गोविंद राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली, विश्वास सारंग विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, ओपी सखलेचा छतरपुर, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया रायसेन, डॉ. मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार झाबुआ, रामखेलावन पटेल शहडोल, रामकिशोर कांवरे पन्ना, बृजेन्द्र यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया और ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के शेष जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण के आदेश जारी किए गए हैं. (MP Flag Hoisting List)
(Azadi ka Amrit Mahotsav) (Har Ghar Tiranga Abhiyan) (MP Flag Hoisting List) (CM Shivraj Will hoist flag in Bhopal)