मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल की बेटी अफ्रीका में दिखाएगी अपनी प्रतिभा, मल्टीनेशनल कंपनी ने दिया 62 लाख का ऑफर - एमपी हिंदी न्यूज

भोपाल की बेटी ने शहर का नाम रोशन कर दिया है. स्नेह नगर कॉलोनी की रहने वाली आयुर्षि कापसे को अफ्रीका की मल्टीनेशनल कंपनी (African multinational company) में 62 लाख रुपये का पैकेज दिया है. आयुर्षि ने अपने पैरों पर खड़ी होकर घर-परिवार और का मान बढ़ाया है. आयुर्षि ने जॉब छोड़कर मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वह इस मुकाम पर पहुंच गई. (Ayurshi kapse got package of 62 lakhs)

Ayurshi kapse got package 62 lakhs
आयुर्षि कापसे को 62 लाख का पैकेज

By

Published : Apr 22, 2022, 12:55 PM IST

भोपाल।कोरोनाकाल में एक तरफ जहां कई लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे, वहीं राजधानी की आयुर्षि को मल्टीनेशनल कंपनी (African multinational company) में 62 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है. आयुर्षि भोपाल की वह शख्स हैं जिन्हें कोरोना काल के बाद सबसे बड़ा पैकेज मिला है. उनके परिवार के सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आयुर्षि ने जॉब छोड़कर पढ़ाई की थी, जिसके बाद वह आईआईएम में सिलेक्ट हो गईं. आयुर्षि मानती हैं कि जॉब छोड़कर पढ़ाई करना उनका सही निर्णय रहा. उन्होंने कहा सही दिशा में मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है.

परिवार के साथ आयुर्षि कापसे

जॉब छोड़ मैनेजमेंट की पढ़ाई की:कहते हैं सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता और इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. आप के हौसले बुलंद हों तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसे ही हौसलों की मिसाल है आयुर्षि कापसे. भोपाल की रहने वाली आयुर्षि एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं. लेकिन उन्हें लगा कि वह मैनेजमेंट में बेहतर काम कर सकती हैं. कोरोना काल में जॉब के संकट को देखते हुए भी आयुर्षि ने अपने मन की सुनी और आईआईएम लखनऊ (Indian Institute Of Management Lucknow) से मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की. जिसके बाद उन्हें सफलता मिलना शुरू हुई और अब वह अफ्रीका की एक बड़ी कंपनी में 62 लाख के पैकेज पर बतौर अधिकारी जॉइन करेंगी.

कोई स्पेशल तैयारी नहीं की:आयुर्षि फिलहाल लखनऊ में है और अपने प्लेसमेंट की पूरी तैयारी में व्यस्त हैं. यहां भोपाल में उनके घर पर उनकी मां और पिता हैं. आयुर्षि के मुताबिक उन्होंने इसके लिए कोई स्पेशल तैयारी नहीं की थी. सीनियर जूनियर और बेचमेट की हेल्प मिली तो यह सपना पूरा हो गया. भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित स्नेह नगर कॉलोनी में रहने वाली आयुर्षि के पिता एक बड़ी केमिकल कंपनी में अधिकारी हैं और मां हाउसवाइफ हैं. उनका छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.

पुणे में किया दो साल जॉब:आयुर्षि की पढ़ाई लखनऊ के डीएवी स्कूल में हुई, जिसके बाद इंदौर से उन्होंने इंजीनियरिंग की. 2 साल पुणे में एक कंपनी में जॉब किया. इस दौरान उनका मन था कि वह एमबीए की पढ़ाई करें. लेकिन जॉब के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रही थीं. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ कर घर आ गई और यहां पढ़ने लगी. इन्होंने कोचिंग ज्वाइन की और 2019 में कैट एग्जाम में शामिल हुईं. इसमें इनका सिलेक्शन हुआ और उन्हें लखनऊ आईआईएम में एडमिशन मिल गया. फिलहाल यह वहीं पढ़ाई कर रही हैं और अब अफ्रीका जाने की तैयारी कर रही हैं. (Ayurshi kapse got package of 62 lakhs) (Ayurshi Kapse of Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details