भोपाल।कोरोनाकाल में एक तरफ जहां कई लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे, वहीं राजधानी की आयुर्षि को मल्टीनेशनल कंपनी (African multinational company) में 62 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है. आयुर्षि भोपाल की वह शख्स हैं जिन्हें कोरोना काल के बाद सबसे बड़ा पैकेज मिला है. उनके परिवार के सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आयुर्षि ने जॉब छोड़कर पढ़ाई की थी, जिसके बाद वह आईआईएम में सिलेक्ट हो गईं. आयुर्षि मानती हैं कि जॉब छोड़कर पढ़ाई करना उनका सही निर्णय रहा. उन्होंने कहा सही दिशा में मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है.
जॉब छोड़ मैनेजमेंट की पढ़ाई की:कहते हैं सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता और इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. आप के हौसले बुलंद हों तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसे ही हौसलों की मिसाल है आयुर्षि कापसे. भोपाल की रहने वाली आयुर्षि एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं. लेकिन उन्हें लगा कि वह मैनेजमेंट में बेहतर काम कर सकती हैं. कोरोना काल में जॉब के संकट को देखते हुए भी आयुर्षि ने अपने मन की सुनी और आईआईएम लखनऊ (Indian Institute Of Management Lucknow) से मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की. जिसके बाद उन्हें सफलता मिलना शुरू हुई और अब वह अफ्रीका की एक बड़ी कंपनी में 62 लाख के पैकेज पर बतौर अधिकारी जॉइन करेंगी.