मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal AIIMS Student Suicide: भोपाल एम्स की छात्रा ने होस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम! - भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल एम्स अस्पताल की एक एमबीबीएस छात्रा ने हॉस्टल की बिल्डिंग के छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. बागसेवनिया थाना पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में सामने आया है कि छात्रा डिप्रेशन में थी. इसके लिए वह गोलियां भी खाती थी. (Bhopal AIIMS Student Suicide)

Bhopal AIIMS Student Suicide
भोपाल एम्स की छात्रा ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 1, 2022, 9:42 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) के गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से एमबीबीएस की छात्रा ने छलांग लगा दी. घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. छात्रा को वहां से तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास के कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बागसेवनिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी मारिया:भोपाल के बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि ''21 वर्ष मारिया मथाई, एनार्कुलम केरला की रहने वाली थी. वह भोपाल एम्स हॉस्पिटल में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी. वह परिसर स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. रविवार शाम को मारिया हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और कॉमन बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी. जिसकी आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा और उसे तत्काल परिसर में ही एम्स अस्पताल ले जाया गया''. (Kerala Girl Suicide in Bhopal AIIMS)

Indore Crime News: प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरी, महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब होने का थाने में लिखाया आवेदन

डिप्रेशन में थी मारिया:आत्महत्या की खबर मिलते ही बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मृतका के परिजनो को सूचना दे दी है. वहीं हॉस्टल में अन्य छात्राओं से पूछताछ की. सहेलियों ने बताया कि ''पिछले कुछ समय से मारिया डिप्रेशन में थी. इसके लिए वह गोलियां भी खाती थी. मारिया कौन सी दवाई ले रही थी इसके लिए डॉक्टर के पर्चे की तलाश की जा रही है.

(Bhopal AIIMS Student Suicide) (Maria Mathai Suicide Case) (MBBS Student Suicide by Hostel Building)

ABOUT THE AUTHOR

...view details