भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) के गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से एमबीबीएस की छात्रा ने छलांग लगा दी. घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. छात्रा को वहां से तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास के कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बागसेवनिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी मारिया:भोपाल के बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि ''21 वर्ष मारिया मथाई, एनार्कुलम केरला की रहने वाली थी. वह भोपाल एम्स हॉस्पिटल में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी. वह परिसर स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. रविवार शाम को मारिया हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और कॉमन बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी. जिसकी आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा और उसे तत्काल परिसर में ही एम्स अस्पताल ले जाया गया''. (Kerala Girl Suicide in Bhopal AIIMS)