भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात मादक पदार्थ के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. गौतम नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अपराधी की दो साल से तलाश कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने आठ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. टीम ने उसके पास से एक किलो चरस भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि,' मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विरमा संकत बैरागढ़ के शाधू वासवानी कॉलेज के सामने मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया'. पूछताछ में उसने अपना नाम विरमा संकत पिता शम्भू संकत (28) इतवारा तिलक मार्केट, तलैया बताया. जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि 1 वर्ष पहले उड़ीसा से 2 किलो चरस खरीदकर लाया था और 1 किलो चरस माया कुबंदिया व रवि उर्फ सोनू लोधी को बेची थी. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने माया और रवि को भी हिरासत में ले लिया.