मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cows Died जबलपुर नेशनल हाइवे पर ट्राले की चपेट में आने से 16 गायों की मौत, सड़क पर ही धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा, शिवराज सरकार को दी चेतावनी - कंप्यूटर बाबा धरने पर

जबलपुर नेशनल हाइवे पर एक ट्राले की चपेट में आने से करीब 16 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद कंप्यूटर बाबा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. 16 Cows Died Due to trolley Collision, Computer Baba Warning to Shivraj Government

15 Cows Died Due to trolley Collision
15 Cows Died Due to trolley Collision

By

Published : Sep 15, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:46 AM IST

भोपाल/रायसेन। मध्य प्रदेश में 16 गायों की मौत का मामला सामने आया है. जबलपुर नेशनल हाइवे पर एक ट्राले की चपेट में आने से गरीब 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रायसेन जिले के सुल्तानपुर के ग्राम सेमरीखुर्द में हुई. गायों की मौत की खबर सुनकर मौके पर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा भी पहुंच गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने गायों की सुरक्षा को लेकर शिवराज सरकार को घेरा. कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि अगर गौमाताओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई तो समस्त सन्त समाज मुख्यमंत्री निवास जाएंगे.

15 गायों की मौत

यह है मामला:थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के तहत सेमरी खुर्द जबलपुर नेशनल हाइवे 12 पर बीती रात अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी. जिससे 16 गायों ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी रात में ही क्षेत्र में फैल गई थी. गुरुवार को सुबह हिन्दू उत्सव समिति सुल्तानपुर सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. जबलपुर से भोपाल जाते समय वहां से गुजर रहे संत कम्प्यूटर बाबा भी सेमरी खुर्द में नेशनल हाइवे 12 किनारे धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन से लापरवाह डंपर चालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. सूचना मिलते ही एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे. वहीं कम्प्यूटर बाबा सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर डंपर चालकों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को दी चेतावनी
सड़क पर ही धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

Cow Deaths on Highway: भोपाल जबलपुर हाईवे पर भारी वाहनों की चपेट में आने से मर रही हैं गायें, कंप्यूटर बाबा ने जारी किया वीडियो

शिवपुरी में हुई थी 5 गायों की मौत:मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में गायों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र के बामोर कलां गांव के पास फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 5 गायों की मौत हो गई थी. बीते 30 अगस्त को भी बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव के पास फोरलेन हाइवे पर 5 गायों की मौत हुई थी. यहां 363 गांव में महज 9 गौशालाएं हैं, जबकि कोलारस विधानसभा में 38 गौशालाओं को स्वीकृति मिल चुकी है.

Cows die in road accidents in MP, 15 Cows Died Due to trolley Collision, Computer Baba Sitting in Protest, Computer Baba Warning to Shivraj Government

Last Updated : Sep 15, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details