भोपाल/रायसेन। मध्य प्रदेश में 16 गायों की मौत का मामला सामने आया है. जबलपुर नेशनल हाइवे पर एक ट्राले की चपेट में आने से गरीब 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रायसेन जिले के सुल्तानपुर के ग्राम सेमरीखुर्द में हुई. गायों की मौत की खबर सुनकर मौके पर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा भी पहुंच गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने गायों की सुरक्षा को लेकर शिवराज सरकार को घेरा. कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि अगर गौमाताओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई तो समस्त सन्त समाज मुख्यमंत्री निवास जाएंगे.
यह है मामला:थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के तहत सेमरी खुर्द जबलपुर नेशनल हाइवे 12 पर बीती रात अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी. जिससे 16 गायों ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी रात में ही क्षेत्र में फैल गई थी. गुरुवार को सुबह हिन्दू उत्सव समिति सुल्तानपुर सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. जबलपुर से भोपाल जाते समय वहां से गुजर रहे संत कम्प्यूटर बाबा भी सेमरी खुर्द में नेशनल हाइवे 12 किनारे धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन से लापरवाह डंपर चालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. सूचना मिलते ही एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे. वहीं कम्प्यूटर बाबा सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर डंपर चालकों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.