मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल, प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर दी जानकारी - World heritage

वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को शामिल कर लिया गया है, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है.

Bhedaghat and Satpura Tiger Reserve included in World Heritage
वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल

By

Published : May 20, 2021, 1:10 PM IST

भोपाल। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और जबलपुर के भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर स्‍थलों की सूची में शामिल किया गया है. प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि अब मध्यप्रदेश ऐसा राज्‍य बन गया है, जहां से दो स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहरों की प्राकृतिक श्रेणी में शामिल किया गया है. अगले चरण में इन स्‍थलों का नॉमिनेशन डॉजियर यूनेस्‍को द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि संभावित स्‍थलों की सूची में विशिष्ट विशेषताओं वाले स्‍थलों को ही शामिल किया जाता है.

वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल

मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एवं भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहरों की संभावित सूची में सम्मिलित करने का प्रस्‍ताव डायरेक्‍टर जनरल ए.एस.आई, भारत सरकार को 9 अप्रैल 2021 को भेजा था ए.एस.आई यूनेस्‍को के माध्यम से ही भेजा जाता है, जो एक नॉडल के रूप मे काम करता है

वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हुआ भेड़ाघाट, विधायक ने खुद की पीठ थपथपाई

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

इस उपलब्धी पर पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने भी ट्वीट कर जानाकरी दी, कि 12 जगह का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें 6 जगह भारत से चयन हुआ है, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, वन विभाग और वाइल्‍ड लाइफ इन्‍स्‍टीट्यूट देहरादून का विशेष योगदान रहा, मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने मध्यप्रदेश में संभावित स्‍थलों की पहचान एवं उनकी विशेषताओं के आधार पर उत्‍कृष्‍ट स्‍थलों के चयन का कार्य देहरादून स्थित डब्‍ल्‍यू.आई.आई. केटेगरी-2 सेन्‍टर को सौंपा था. लगभग एक वर्ष में एनालिसिस और फील्‍ड वर्क के दौरान ऐसे स्‍थलों की पहचान की गई और तथ्‍यों केअन्वेषण के साथ तीन महत्‍वपूर्ण कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं. पहली कार्यशाला भोपाल में, दूसरी कार्यशाला ऋषिकेश में और तीसरी कार्यशाला पचमढ़ी में आयोजित की गई. राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में पर्यटन एवं वन विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ वन, पर्यटन एवं अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details