मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

2 साल बाद खोले गए भदभदा डैम के गेट, भारी बारिश के चलते लबालब हुआ बड़ा तालाब

प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते कई जगह जहां बाढ़ की स्थिति हुई है वहीं भोपाल में बारिश से सूखते जा रहे बड़े तालाब का जल स्तर बढ़ गया है. लिहाजा नगर निगम ने भदभदा डैम के गेट खोलने का फैसला लिया है.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:38 AM IST

खोले गए भदभदा डैम के गेट

भोपाल। राजधानी में दो साल बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं. बड़ा तालाब फुल होने के बाद नगर निगम ने यह फैसला लिया है. भदभदा के 11 में से 2 गेटों को खोला गया है. इस नजारे को देखने के लिए भोपाल के बड़ी संख्या में रहवासी पहुंचे.

खोले गए भदभदा डैम के गेट


राजधानी में जोरदार बारिश होने के बाद बड़ा तालाब फुल गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने बड़े तालाब का पानी डैम में छोड़ने का फैसला लिया गया. महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर 1 हजार 666. 80 फीट पर फुल हो जाता है, बड़े तालाब का जलस्तर 1666.40 फीट होने तक पानी को छोड़ा जाएगा, उसके बाद बंद कर दिया जाएगा.

  • 10 साल बाद डेड एंड पर पहुंच गया था बड़े तालाब का जलस्तर.
  • करीब 20 से 25 फिट तक के सूख गया था.
  • जुलाई के आखिरी सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में हुई जोरदार बारिश के बाद बड़ा तालाब हुआ फुल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details