मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में झमाझम बारिश के चलते फुल हुआ बड़ा तालाब, भदभदा डैम का एक गेट खोला गया

27 दिनों के बाद भोपाल में हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, बड़ा तालाब फुल होने पर खोला गया भदभदा का एक गेट.

Bhadbhada dam gate opene due to heavy rains in Bhopal
खोला गया भदभदा का एक गेट

By

Published : Aug 22, 2020, 12:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 40 घंटे से लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जोरदार बारिश के बाद भोपाल का बड़ा तालाब सीजन में पहली बार फुल हो गया है, जिसके बाद भदभदा के गेट खोले गए हैं. जल भराव को देखते हुए भदभदा के 10 गेट में से एक गेट को खोला गया है, अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो आगे प्रशासन और भी गेट खोलने पर विचार कर सकता है.

खोला गया भदभदा का एक गेट
बता दें बड़ा तालाब 1667.3 मीटर पर फुल हो जाता है, उसके बाद भदभदा के गेट खोले जाते हैं. पिछले साल की बात की जाए तो पिछले साल दर्जन भर के आसपास भदभदा के गेट खोले गए थे, लेकिन इस बार सावन के महीने में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली थी. हालांकि इस बार 15 अगस्त के बाद से जारी बारिश के कारण भदभदा के 10 में से 1 गेट खोला गया है.

बारिश के साथ आफत
राजधानी भोपाल में लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार 27 दिनों के बाद शुक्रवार शाम से कई घंटों तक लोगों को तेज बारिश का नजारा देखने को मिला है. जहां एक तरफ इस बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है तो वहीं शहर के कई इलाकों में इस बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी, बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई वाहन फंस गए.

इन इलाकों में जलभराव
लगातार जारी बारिश के चलते साकेत नगर के सेक्टर टू-ए, एमरॉल्ड पार्क सिटी साकेत नगर, 12 नंबर स्टाप, साईं बोर्ड झुग्गी बस्ती, कोटरा गंगानगर झुग्गी बस्ती, महामाई का बाग, ऐशबाग, नवीन नगर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, लाला लाजपत राय सोसाइटी, 45 बंगले में पानी भर गया. कई इलाकों में लोगों के घरों तक में पानी भर गया.

यहां भी लोग हुए परेशान

शुक्रवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, तो वहीं राजधानी की कई सड़कों पर सही ढंग की निकासी ना होने की वजह से भी पानी ने लोगों को परेशान किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से 2 से 3 फीट तक सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई लोगों के वाहन भी इस पानी में फंस गए. शहर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी कई मोटरसाइकिल सवार पानी में फंसे हुए दिखाई दिए तो कहीं कार चालक भी परेशान होते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details