भिंड/ बैतूल।बुधवार को मध्य प्रदेश में दो बड़े सड़क हादसे (mp 6 killed in Road Accident) हुए. बैतूल के मुलताई में ट्रक-बस की भिड़ंत( Betul Major Road Accident)से हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत (mp 6 killed in Road Accident) हो गई. हादसे में 16 लोग घायल भी हुए हैं. दूसरा हादसा भिंड में हुआ जहां एक डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. आपको बता दें कि भिंड़ में सोमवार को भी एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
बैतूल सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख, दिए मदद के निर्देश
बैतूल जिले में मुलताई-प्रभातपट्टन रोड़ पर बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में (Betul Major Road Accident) 6 लोगों की मौत (mp 6 killed in Road Accident) हो गई और 16 लोग घायल हो गए. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रभात पट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कम्पनी की बस और ट्रक के बीच यह भिड़त नरखेड़ गांव के पास हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और एंबुलेंस स्टॉफ ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घायलों में 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.मृतकों में बस चालक भी शामिल है. हादसे में एक महिला और एक बच्ची की भी मौत हुई है जबकि एक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल सड़क हादसे पर दुख जताते हुए दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. सीएम ने बैतूल जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की आवश्यक सहायता के निर्देश भी दिए हैं.