मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैरसिया गौशाला कांड पर गरमाई सियासत, दिग्विजय सिंह की अगुवाई में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - mp latest news

भोपाल के बैरसिया की गौशाला में गौवंश की मौत का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. एसडीएम की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुकी है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अगुवाई में आज बैरसिया में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इस मामले में भाजपा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह गौशाला पर राजनीति करना बंद करें.

bhopal berasiya cow Case congres Protest
बैरसिया गौहत्या मामला कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2022, 11:15 AM IST

भोपाल।मामला भोपाल के बैरसिया गौशाला का है, जहां सेवा भारती गौशाला में सैकड़ों गौवंशों की मौत हो गई थी. गौशाला की संचालिका भाजपा नेता निर्मला शांडिल्य पर कई आरोप लगे थे. मामले में संचालक मंडल को स्थानीय प्रशासन द्वारा आरोप मुक्त कर दिया गया है. अब इसके विरोध में कांग्रेसी तहसील कार्यालय बैरसिया में आज धरना-प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे.

गौवंशों की मौत पर कांग्रेस हमलावर
गायों की मृत्यु पर कांग्रेस हमलावर हो रही है, एसडीएम की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के नेता भाजपा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन, दिग्विजय सिंह के बैरसिया पहुंचने से पहले राजनीति गरमा गई है. बैरसिया से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

इंदौर की गौशाला में मिले 150 गायों के कंकाल, जांच में जुटी पुलिस, कांग्रेस ने लगाए लापरवाही के आरोप

विधायक विष्णु खत्री ने साधा दिग्विजय पर निशाना
विधायक विष्णु खत्री ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. खत्री ने प्रदर्शन को लेकर कहा कांग्रेस का गौरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. यह वही कांग्रेस है जो इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान गौवंश वध पर रोक लगाने की मांग पर करपात्री जी महाराज के साथ हजारों साधुओं पर गोलियां चलवाई थी. केरल की सड़कों पर बीफ़ उत्सव मनाया था. खत्री ने कहा यह लोग गौशाला संचालित करने वाले लोगों में भय पैदा कर रहे हैं ताकि कोई गौशाला का संचालन ना करे. यदि किसी ने गलत किया है तो प्रशासन ने कार्रवाई की है और मामला दर्ज किया है. गौशाला की गायों को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि, गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं, ना ही उनके पास कोई दायित्व है. रामसेतु और भगवान राम पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह गौशाला पर राजनीति करना बंद करें. कांग्रेस के लोगों को गौ सेवा के लिए प्रेरित करें. गौशालाओं में जाकर गायों को चारा खिलाएं व उनकी सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details