भोपाल।बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में (Bappi Lahiri Passes Away) बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बप्पी लहरी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक हिट सॉन्ग दिए हैं. बप्पी दा ने गाने की शरुआत बंगाली फिल्मों से की थी. 70 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली और कई सालों तक उनका जादू चलता रहा. उनके गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. बप्पी दा के गानों के बिना पार्टियां अधूरी होती हैं. सुनिए बप्पी लहरी के टॉप 10 सॉन्ग्स (Bappi Lahiri superhit 10 songs)
1- यार बिना चैन कहां रे
फिल्म- साहेब (1985)
2- आई एम ए डिस्को डांसर
फिल्म-डिस्को डांसर, 1982
3- ऊलाला-ऊलाला
फिल्म- द डर्टी पिक्चर, 2011
4- जिम्मी जिम्मी आजा
फिल्म- डिस्को डांसर, 1982