मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bappi Lahiri: रॉक स्टार के वो दस सुपरहिट गाने जो आपको थिरकने पर कर देंगे मजबूर, सुनिए - बॉलीवुड के पहले रॉक स्टार बप्पी लहरी

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्‍पी दा नहीं रहे. उनका 69 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. 70 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले बप्‍पी दा का कई दशकों तक जादू चलता रहा. उनके गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. बप्पी दा के गानों के बिना पार्टियां अधूरी रहती हैं. (Bappi Lahiri Passes Away)

Bappi Lahiri superhit 10 songs
बप्पी लहरी के 10 सूपरहिट गाने

By

Published : Feb 16, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:38 AM IST

भोपाल।बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्‍पी लहरी का 69 साल की उम्र में (Bappi Lahiri Passes Away) बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बप्पी लहरी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक हिट सॉन्ग दिए हैं. बप्पी दा ने गाने की शरुआत बंगाली फिल्मों से की थी. 70 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली और कई सालों तक उनका जादू चलता रहा. उनके गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. बप्पी दा के गानों के बिना पार्टियां अधूरी होती हैं. सुनिए बप्‍पी लहरी के टॉप 10 सॉन्ग्स (Bappi Lahiri superhit 10 songs)

1- यार बिना चैन कहां रे
फिल्म- साहेब (1985)

2- आई एम ए डिस्को डांसर
फिल्म-डिस्को डांसर, 1982

3- ऊलाला-ऊलाला
फिल्म- द डर्टी पिक्चर, 2011

4- जिम्मी जिम्मी आजा
फिल्म- डिस्को डांसर, 1982

5- तम्मा—तम्मा लोगे
फिल्म- थानेदार, 1991

6- याद आ रहा है तेरा प्यार
फिल्म- डिस्को डांसर, 1982

7- तूने मारी एंट्री और...
फिल्म- गुंडे, 2014

8- बंबई से आया मेरा दोस्त
फिल्म- आपकी खातिर, 1977

9- आज रपट जायें तो...
फिल्म- नमक हलाल, 1982

10- चलना है तेरा काम
फिल्म- प्रेम प्रतिज्ञा, 1989

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details