भोपाल।अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो जितना जल्दी हो सके उस काम के पूरा कर लें. क्योंकि अक्टूबर में त्योहारों की वजह से बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर किस दिन बैंक खुलेंगे और किस दिन नहीं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट पढ़ें.
RBI की बैंक छुट्टियों की सूची
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक छुट्टियों की सूची के मुताबिक, इस महीने 21 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हैं. इन छुट्टियों में से 14 दिन छुट्टियां आरबीआई ने घोषित की हैं. बाकी के सात दिन वीकेंड की छुट्टियां हैं, जिनमें शनिवार-रविवार शामिल हैं. जानें आपके राज्य में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.
बुलबुल के सपनों को मिली उड़ान: बनीं देश की पहली मूक बधिर नर्स, राष्ट्रपति और पीएम से हो चुकी हैं सम्मानित
आइए जानते हैं कि इन पांच दिनों में किस-किस शहर में बैंक रहेंगे बंद
- 1 अक्टूबर - बैंक खातों की छमाही क्लोजिंग (गैंगटोक). अर्धवार्षिक समापन के दौरान बैंक में अकाउंटिंग का काफी काम होता है, जिसकी वजह से क्लोजिंग होने के बाद यह छुट्टी दी जाती है.
- 2 अक्टूबर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की वजह से देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 3 अक्टूबर : रविवार होने की कारण से देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 6 अक्टूबर- माहालय अमावस्या है, जिसके चलते अगरता, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अक्टूबर - महाराजा अग्रसेन जयंती के चलते समूचे हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा Mera Chaoren Houba की वजह से मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अक्टूबर - इस दिन का महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 10 अक्टूबर - रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 12 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की महासप्तमी होने के चलते अगरत्तला व कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की महा अष्टमी होने के चलते भुवनेश्वर, अगरतला, कोलकाता, गैंगटोक, पटना , गुवाहाटी और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, कानुपर, लखनऊ, गुवाहाटी, लखनऊ, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- अक्टूबर 15 - दशहरा होने की कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन इंफाल और शिमला में बैंक खुलेंगे.
- 16 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की चलते गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 अक्टूबर - रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अक्टूबर - काटि बिहू के चलते गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे.
- 19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मिकी जयंती की कारण अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
- 22 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का पहला जुमा (शुक्रवार) होने के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 अक्टूबर- इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 24 अक्टूबर- रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 अक्टूबर - रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.