मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bank Holidays June 2022: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है वजह, देखें छुट्टियों की लिस्ट - जून में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

वित्तीय लेनदेन के लिए अगर आप बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. (Bank Holidays June 2022) आपको परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने यानी जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays June 2022
जून 2022 में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

By

Published : Jun 4, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 4:35 PM IST

भोपाल। अगर आपको भी जून में बैंक का कोई काम करना है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि जून के महीने में बैंक (BANK) पूरे 12 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक(BANK)से जुड़े काम निपटाने की सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. हर माह के आखिर में आरबीआई (RBI) की ओर से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से बैंक हॉलिडेज होते हैं. आरबीआई (RBI) ने जून माह की लिस्ट जारी की है, जिसमें 12 दिन बैंको (BANK) में काम बंद रहेगा. आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेगा.

12 दिन नहीं होगा काम:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जून में 6 साप्‍ताहिक अवकाश यानी 4 रविवार के अलावा दूसरा और चौथा शनिवार, के साथ ही 6 दिन और बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां ना सिर्फ सरकारी बैंकों पर बल्कि निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों पर भी लागू होंगी. बता दें कि राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. यहां एमपी सहित अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है कि किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले होंगे. जिसके अनुसार आप अपने काम निपटा सकते हैं.

Beating video viral : पैसे ट्रांसफर करने से मना करने पर बदमाशों ने कियोस्क बैंक संचालक पिता-पुत्रों को लाठी डंडों से पीटा

यहां देखें लिस्ट:

क्र. दिन वजह कहां बंद रहेंगे बैंक
1. 2 जून महाराणा प्रताप जयंती हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बैंक बंद
2. 2 जून तेलंगाना फार्मेशन डे तेलंगाना में बैंक बंद
3. 3 जून श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस पंजाब में बैंक बंद
4. 5 जून रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह बैंक बंद
5. 11 जून शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) सभी जगह बैंक बंद
6. 12 जून रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह बैंक बंद
7. 15 जून वाईएमए डे/गुरु हरगोविंद जन्मदिवस/राजा संक्रांति आइजोल, ओडिशा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
8. 19 जून रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह बैंक बंद
9. 22 जून खारची पूजा त्रिपुरा
10. 25 जून शनिवार (महीने का चौथा शनिवार) सभी जगह बैंक बंद
11. 26 जून रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह बैंक बंद
12. 30 जून रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद
Last Updated : Jun 4, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details