बालाघाट। सर्चिंग पर निकले पुलिस जवानों और और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जंगल में छुपे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किए. जिसके बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए. घटना के बाद पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि नक्सिलयों से यह मुठभेड़ लांची के सुलसुली चौकी के पास के घने जंगलों में हुई.
एसपी ने की पुष्टि:बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मुठभेड़ की खबर लगने के बाद जवानों की मदद के लिए अन्य पुलिसकर्मियों को घटनास्थल भेजा गया है. मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस जवान बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.