भोपाल। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज देश की पहली क्वाड्रीसाइकिल क्यूट को मध्यप्रदेश में लांच किया. क्वाड्री साइकिल देश में वाहनों की एक नई श्रेणी है जो कि एक चौपहिया मोटर वाहन है. बजाज की क्यूट को शहर के अंदर सफर करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
बजाज ने देश की पहली क्वाड्रीसाइकिल क्यूट को भोपाल में किया लांच - भोपाल
वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज देश की पहली क्वाड्रीसाइकिल क्यूट को मध्यप्रदेश में लांच किया, बजाज की क्यूट को शहर के अंदर सफर करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया
![बजाज ने देश की पहली क्वाड्रीसाइकिल क्यूट को भोपाल में किया लांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3104929-thumbnail-3x2-arrest.jpg)
बजाज के डीजीएम प्रशांत अहीर ने इसकी चार विशेषताएं बताई हैं जो इसे दूसरे वाहनों से अलग बनाती है. इसका माइलेज बहुत बहतरीन है, ईंधन की खपत इसमें बेहद कम है, मेंटेनेंस का खर्च काफी कम है और यह चलाने में आसान है. इसके साथ ही यह हर मौसम के लिए उपयुक्त है. मध्यप्रदेश में एक्स शोरूम कीमत ₹2,61,887 कमर्शियल और ₹ 2,51,486 पर्सनल में रखी गई है.
कंपनी का मानना है कि यह बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित होगी. साथ ही यह ऐसा वाहन है जो आसानी से ट्रैफिक में भी चलाया जा सकता है. बता दें क्वाड्री साइकिल का कॉन्सेप्ट पहले ही अमेरिका, कैनेडा और यूरोपियन देशों में चलन में है. वहीं भारत में इसे पहली बार लांच किया गया है.