भाेपाल।मध्य प्रदेश में हाल फिलहाल मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. उससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 9 और 10 सितंबर को इंदौर, जबलपुर सागर, बैतूल और नर्मदापुरम समेत दक्षिणी इलाकों में अगले 48 घंटे तक बारिश का जोर रहेगा. जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट में भी भारी वर्षा हो सकती है। नौ व 10 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर व शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 सितंबर के आसपास इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज से नहीं मिलेगी राहत, विभाग की चेतावनी अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश - मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज से नहीं मिलेगी राहत
मध्य प्रदेश में मौसम बड़ा बेईमान हो गया है. मानसून लगभग जा चुका है लेकिन बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग हर बड़े शहर में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जतायी है.
27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनीःमौसम विभाग ने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग ने चेताया कि घर से निकलते वक्त इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि रास्ते में आप भारी बारिश में फंस सकते हैं. इसलिए पूरी तैयारी के साथ ही बाहर निकले. साथ ही अपना और अपने स्कूल जाने वाले बच्चोंं का विशेष ध्यान रखें. मौसम के इस बिगड़े मिजाज से घर के बुजर्गों को भी बुखार, सर्दी जुखाम जैसी बीमारियां घेर सकती हैं. इसलिए उनका भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 27 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया है. इसमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के साथ बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट है. ग्वालियर चंबल उज्जैन संभागों के साथ बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.