ग्वालियर।दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिये यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ने शनिवार को ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिस खबर को आज मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने शेयर किया है.
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने किया ट्वीट
ईटीवी भारत की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यूपी सम्पर्क क्रांति में सफर के दौरान एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. आरपीएफ एवं स्टेशन स्टाफ की मदद से महिला और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.'
ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे ने किया शेयर
क्या है मामला
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिये यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ज्योति ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया है. आगरा-ग्वालियर के बीच सफर के दौरान ट्रेन में बैठी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने लगी, इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.
बिल्डिंग पर बमबारी, ट्रेन में चढ़ने से रोका, घंटों का संघर्ष और...कुछ यूं पूरा हुआ सफर
ट्रेन में जन्में बच्चे को पिता ने दिया खास नाम
यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में जन्म लेने के चलते पिता आकाश ने बच्चे का नाम क्रांति रखा. ट्रेन में ही महिला की डिलेवरी की सूचना मिलते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला अधिकारी पहुंच गई. उन्होंने ट्रेन से मां और बच्चे को उतार कर मुरार जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि, मां-बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. (Baby born in UP Sampark Kranti train) (father of child born in Sampark Kranti named him Kranti)