मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सियासी भविष्यवाणी में फेल रहे बाबा वैराज्ञानंद महाराज अपनी प्रतिज्ञा में भी हुए फेल

लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार पर जल समाधि लेने का एलान करने वाले बाबा वैराज्ञानंद समाधि के मुहूर्त 2 बजकर 11 मिनट तक एक निजी होटल के कमरे में बंद रहे. तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट के आसपास वो अपने कमरे से बाहर निकले.

बाबा वैराज्ञानंद महाराज

By

Published : Jun 16, 2019, 5:45 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार पर जल समाधि का एलान करने वाले बाबा वैराज्ञानंद महाराज की प्रतिज्ञा एक बार फिर झूठी साबित हुई क्योंकि समाधि के मुहूर्त के समय 2 बजकर 11 मिनट तक वैराज्ञानंद महाराज एक निजी होटल के कमरे में बंद रहे, तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट के आसपास वो अपने कमरे से बाहर निकले और मीडिया से मुखातिब हुए.
वैराज्ञानंद का कहना था कि 'समाधि लेने से पहले प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है. एयरपोर्ट से ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया और होटल के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद भी अपने निर्णय पर अडिग हूं, आगे फिर मुहूर्त देखकर समाधि लेने का फैसला करूंगा.' उन्होंने कहा कि 20 जून तक वे प्रशासन से लगातार समाधि लेने की मांग करेंगे, अगर प्रशासन 20 जून तक समाधि लेने की अनुमति नहीं देता है तो वह अन्न-जल त्याग देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है, किसी को भी इससे ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं.

बाबा वैराज्ञानंद महाराज नहीं ली जल समाधि
वहीं, खुद के गायब होने पर बाबा ने कहा कि वह गायब नहीं हुए थे, कामाख्या में एक अनुष्ठान करा रहे थे. उनके पास एक हजार से ज्यादा फोन कॉल आए हैं, जिनमें से 250 कॉल की रिकॉर्डिंग उनके पास है, जिनमें उनको धमकी दी गई है. खुद के निरंजनी ज्योति अखाड़े से बाहर किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details