मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Khandwa River Flag Hoisting खंडवा में लहरों के बीच लहराया तिरंगा, PM मोदी बोले इस जज्बे को प्रणाम - लहरों के बीच लहराया तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को लेकर खंडवा में तैराकी करने वाले ग्रुप तिरंगा लेकर पानी मे उतरा और तैराकों ने भारत माता के जयकारे लगाए. तैराकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस जज्बे की सराहना की है. Khandwa River Flag Hoisting, Har GharTiranga, azadi ka amrit mahotsav, mp har ghar tiranga campaign, Khandwa river Tiranga

Sagar Har Ghar Tiranga
खंडवा पानी के बीच लहराया तिरंगा

By

Published : Aug 13, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 7:21 PM IST

खंडवा। देश में आजादी का अमृत महोत्सव azadi ka amrit mahotsavके तहत सरकार ने हर घर तिरंगा HarGharTiranga अभियान चलाया है. खंडवा में अभियान को अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. तैराक युवाओं के समूह ने नदी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. इतना ही नहीं तैराकी करते हुए बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए. सोशल मीडिया पर अनोखे तरीके से मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तैराकों के काम की सराहना कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तैराकों के जज्बे की सराहना की है. (Khandwa Har Ghar Tiranga) (Khandwa River Flag Hoisting)

खंडवा में लहरों के बीच लहराया तिरंगा

पीएम बोले इस जज्बे को प्रणाम: वीडियो में पानी के बीच तिरंगे झंडे को फहराया जा रहा है. इनके इस प्रयास की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस जज्बे को प्रणाम. तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है. Khandwa Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga Campaign जुमेराती डाकघर पर CM Shivraj ने किया ध्वाजारोहण, जानिये क्यों आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल

पानी में फहराया तिरंगा:वायरल वीडियो में दिख रहे तैराक 'लहरों के राजा' ग्रुप के बताए जा रहे हैं. इन्होंने अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए लहरों के बीच तिरंगे को लहराते दिखे. तैराक युवाओं ने बीच पानी में तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी. वायरल वीडियो खंडवा के नागचुन तालाब और अबना नदी का बताया जा रहा है. HarGharTiranga, azadi ka amrit mahotsav, mp har ghar tiranga campaign, Khandwa river Tiranga, Prime Minister Narendra Modi appreciated by tweet

Last Updated : Aug 13, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details