भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश में तिरंगा अभियान की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीजेपी 10 अगस्त को शाम 4:00 बजे तिरंगा वाहन रैली निकालेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए BJP तैयारी में जुट गई है. नेताओं को भी टारगेट दे दिया गया है कि, कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है. इसमें 5 से 8 हजार वाहनों का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें कार और बाइक शामिल होंगी. तो वहीं कांग्रेस पार्टी 75 किलोमीटर की पद यात्रा सभी लोकसभा क्षेत्रों में शुरू कर दी है.(azadi ka amrit mahotsav) (Har Ghar Tiranga campaign) (Bhopal HarGharTiranga)
75वें वर्ष का जश्न:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अभियान के तहत निकाली जा रही इस रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा मौजूद रहेंगे, यह रैली पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर शौर्य स्मारक तक निकाली जाएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी शहर में 75 किलोमीटर की पद यात्रा निकाल रही है. स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष में कांग्रेस भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर इस यात्रा का आयोजन कर रही है. (HarGharTiranga) (Bhopal Congress started 75 km padyatra)