जबलपुर/ग्वालियर/इंदौर/भोपाल:आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लगातार पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पुलिस से लेकर आम जनता इस आजादी के 75वीं वर्षगांठ के तहत हो रहे कार्यक्रम में शामिल हो रही है. वहीं मध्यप्रदेश के भी सभी जिले में अनोखे तरीके से लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं बच्चों द्वारा आकृति बनाई जा रही है. (Indian Independence Day)
200 मीटर तिरंगा लेकर निकले स्कूली बच्चे:जबलपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरी होने पर विजय नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा में 200 मीटर तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने लोगों से घर घर में तिरंगा लगाने की अपील की. इस तिरंगा यात्रा में राजनीतिक दलों के नेता और स्कूली बच्चे शामिल रहे. (Har Ghar Tiranga Campaign MP) (Jabalpur Tiranga Yatra)
तिरंगे के रंग में रंगे इंदौरवासी : इंदौर में लोगों को तिरंगे का महत्व समझाने के लिए ज्वाला महिला समिति ने पहली बार स्थानीय दिव्य शक्ति पीठ में यह अनूठा आयोजन किया. इस आयोजन में करीब 5 हजार नारी शक्ति और आम लोगों ने भारत का नक्शा बनाया फिर अशोक चक्र और पूरे नक्शे में तीन रंगों की वेशभूषा में लोग खड़े हुए. इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया. इसे वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है. इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नगर अध्यक्ष समेत सांसद कविता पाटीदार और शहरभर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इंदौर की हर गली तिरंगामय थी, वृद्धों से लेकर बच्चों तक हर किसी के हाथ में तिरंगा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इंदौर में राजमोहल्ला से लेकर राजबाड़ा तक आयोजित की गई तिरंगा यात्रा का समापन किया. (Azadi Ka Amrit Mahotsav)