मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ayush Chikitsa Sewa MP: घर बैठे मिलेगी आयुष चिकित्सा सेवा, वीडियो कॉल के जरिए मरीज ले सकेंगे परामर्श - मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों को घर पर स्वास्थ्य सेवा

MP में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी जोरों पर है, शिवराज सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तैयारी और तेज कर दी है. अब एमपी में 'आयुष चिकित्सा सेवा' (Ayush Chikitsa Sewa MP) के जरिए मरीज घर बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सा परामर्श के साथ ही अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेंगे.

Health facility at home in MP
एमपी में घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा

By

Published : Dec 28, 2021, 1:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी जारी है, अब तो इस महामारी के पीड़ितों को घर बैठे ही आयुष स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो सकेगी. क्योंकि टेलीमेडिसिन एप (Ayush Chikitsa Sewa MP) लॉच किया गया है, जिसके जरिए मरीज मनचाहे चिकित्सक से मोबाइल के जरिए चिकित्सा सुविधा हासिल कर सकेगा. कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से यह टेलीमेडिसिन एप लॉन्च किया है. इस 'आयुष क्योर' एप का उपयोग रोगी तथा चिकित्सक दोनों कर सकेंगे. इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे.

सुविधानुसार मिल सकेगा मन पसंद चिकित्सक से अपॉइंटमेंट

'आयुष क्योर' एक एंड्रॉयड आधारित एप है, यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज अपनी पसंद की आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के विशेषज्ञ चिकित्सक से अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे. चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा.

CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी

उम्मीद की जा रही है कि आयुष चिकित्सा पद्धति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एवं जो रोगी चिकित्सालय में पहुंच पाने में असमर्थ है, उनके लिए यह सुविधा अच्छी साबित होगी.

इनपुट - आईएएनएस:

ABOUT THE AUTHOR

...view details