मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऑटो और मैजिक संचालकों ने लगाई गुहार, लॉकडाउन के समय का भुगतान कराए सरकार - स्वास्थ्य विभाग

कोरोना संक्रमण के समय भोपाल के ऑटो और मैजिक संचालकों ने विभागों के साथ मिलकर काम किया है, लेकिन उनको एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने विधायक विश्वास सारंग से भुगतान कराने की गुहार लगाई है.

Auto and Magic operators plead
ऑटो और मैजिक संचालकों ने लगाई गुहार

By

Published : Jun 22, 2020, 1:24 PM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण के पिछले 3 महीनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ काम करने वाले ऑटो और मैजिक संचालक भुगतान के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. पिछले 3 महीने के दौरान ऑटो और मैजिक संचालकों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर ऑटो और मैजिक चालकों ने स्थानीय बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग से भुगतान कराने की गुहार लगाई है.

ऑटो चालकों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के पिछले 3 महीनों के दौरान वे नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं. उस समय जब लोग कोरोना के डर से घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, तब उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के साथ मिलकर काम किया, लेकिन प्रशासन द्वारा इन तीन महीनों के दौरान एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया. हालात ये हैं कि उनके सामने अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऑटो और मैजिक चालकों ने स्थानीय बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग से दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5-5 हजार रुपए दिलाए जाने की मांग की है. उधर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने ऑटो और मैजिक चालकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details