औरंगाबाद/भोपाल- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हादसे में मृत मजदूर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर भुसावल के लिए निकले थे. जहां से उन्हें घर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी. सभी मजदूर जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन रात में आराम करने के लिए ट्रेक पर सो गए और सुबह पांच बजे एक ट्रेन का इंजन उनके ऊपर से गुजर गया. जिससे 16 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल है.
औरंगाबाद हादसा: ETV भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लिया हालात का जायजा - औरंगाबाद हादसे में एमपी के मजदूरों की मौत
औरंगाबाद ट्रेन हादसे की घटना के मामले की जांच शुरु हो गई है. ईटीवी भारत ने भी ग्राउंड जीरो पर जाकर हालातों का जायजा लिया. यह पूरी घटना औरंगाबाद जिले के करमाड गांव के पास हुई है जो रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में आता है.
जो लोग गंभीर रुप से घायल हैं वे फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. घटना पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी दुख जताया है. जबकि पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. औरंगाबाद एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया सभी मजदूर भुसावल से मध्य प्रदेश के लिए जाने वाली श्रमिक ट्रेन से अपने राज्य लौटना चाहते थे. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बताए जा रहे हैं.
यह घटना औरंगाबाद जिले के करमाड गांव के पास हुई है, जो नांदेड़ डिवीजन के तहत आता है. फिलहाल पूरे घटना के बाद मौके पर रेलवे और औरंगाबाद जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया. इस पूरे घटना की जांच शुरु कर दी गई है.