भोपाल। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कमलनाथ के इस्तीफे के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है.
विधानसभा नहीं पहुंचा एक भी कांग्रेसी विधायक, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश में काफी उठापटक के बाद कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं सीएम के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया गया है. इसलिए अब फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता नहीं हैं. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चियकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
विधानसभा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी बीजेपी विधायक विधानसभा पहुंचे हैं. उधर बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा देकर अच्छा काम किया.