भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में वचन-पत्र सलाहकार समिति की बैठक हुई. जनता की परेशानियों और समस्याओं के साथ अब मुद्दों की तलाश शुरु हो गई है. पार्टी में इसको लेकर दिग्गज नेताओं ने बैठक में मंथन किया. बैठक में तय किया गया कि संगठन के साथ चर्चा की जाएगी. लोगों से भी बात करके मुद्दों को जुटाया जाएगा. इस बार पार्टी जिलास्तर पर भी स्थानीय मुद्दों के साथ वहां का वचन पत्र जारी करने की योजना बना रही है. (Congress meeting bhopal)
रिपोर्ट तैयार करें समिति के सदस्य: वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि, "बैठक में सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इन सारे सुझाव पर वचन पत्र सलाहकार समिति विस्तार से चर्चा करेगी. समीक्षा के बाद महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे. राजेंद्र सिंह के मुताबिक कमलनाथ ने समिति के सदस्यों से कहा है कि, हर विभाग के कामकाज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. प्रदेश में 15 महीने तक रही कांग्रेस की सरकार के कार्यों का संकलन करें. भारतीय जनता पार्टी के फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को बारीकी से देखें. प्रदेश के सभी इलाकों की वर्तमान समस्याएं और उनकी आकांक्षाओं का विस्तृत अध्ययन किया जाए. इन्हें दूर कराने के लिए इलाके के हिसाब से प्वाइंट तैयार किए जाएं. जिले की जरूरत के हिसाब से वचन पत्र तैयार किया जाए.