भोपाल।AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए भोपाल पहुंचे. भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में हुई सभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि 'भोपाल आने से कांग्रेस के नेताओं की नींद उड़ गई है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे से मिली हुई हैं. बाहर कमलनाथ और मामा अलग हैं, लेकिन अंदर दोनों मामा-मामू हैं'.
ओवैसी की सभा में उमड़ा हुजूम:नरेला विधानसभा में हुई इस सभा में बड़ी संख्या में ओवैसी की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम नजर आया. महिला, बच्चों के साथ बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए. ओवैसी के मंच पर आते ही लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया. ओवैसी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकारा. ओवैसी ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों को ही आड़े हाथों लिया और कहा कि 'दोनों पार्टियां मुस्लिमों के साथ छलावा कर रही हैं'.
किसी से नहीं डरें युवा: ओवैसी ने मंच से युवाओं को गुस्सा और अन्य चीजों से दूर रहने की जगह सियासत में आने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'आज के युवा को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. डरना है तो सिर्फ ऊपर वाले उस खुदा से डरना चाहिए. ना कमलनाथ से ना मामा से'. ओवैसी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'मामा को डर हो गया है कि वह कुछ करेंगे तो कहीं गृहमंत्री उनकी कुर्सी पर ना बैठ जाएं, जो उनकी कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे हैं'.
नहीं लिया शिवराज का नाम:ओवैसी ने शिवराज सिंह चौहान का नाम अपने भाषण में एक भी बार नहीं लिया. जब-जब भी मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार का जिक्र किया, तब मामा या मुख्यमंत्री कहकर ही संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस द्वारा एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम कहने पर ओवैसी ने कहा कि 'कांग्रेस के विधायक बीजेपी में चले गए, क्या उन्होंने ओवैसी के हाथ से गुलाबजामुन खा कर मामा को मुख्यमंत्री बनाया'. 'कमलनाथ बताएं सिंधिया और बीस विधायक बीजेपी में क्यों गए. क्या इसके लिए भी ओवैसी जिम्मेदार है'.