मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सहकारिता मंत्री की बड़ी लापरवाही, कोरोना टेस्ट कराने के बाद भी कैबिनेट बैठक में हुए शामिल - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.हालांकि उन्होंने खुद किसी तरह की सावधानी नहीं बरती, कोरोना टेस्ट करवाने का बावजूद रिपोर्ट आने से पहले ही कैबिनेट की बैठक शामिल हुए थे, जिसकों लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.

Cooperative Minister Arvind Bhadoria
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : Jul 23, 2020, 10:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद देर रात उन्हें चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, भदौरिया ने अस्पताल से ही जनता से अपील करते हुए कहा कि, सभी सावधानी बरतें और स्वस्थ रहें. हालांकि उन्होंने खुद किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती, कोरोना टेस्ट करवाने का बावजूद रिपोर्ट आने से पहले ही कैबिनेट की बैठक शामिल हुए थे, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. जब मंत्री महोदय के गले में खराश थी और उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, तो आखिर वो कैबिनेट की बैठक में शामिल होने क्यों गए थे ? एक सवाल और सामने आया है कि क्या, मंत्री भदौरिया ने अपने साथ- साथ अन्य मंत्रियों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ नहीं किया ?

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया

मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया 2 दिन पहले राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ लखनऊ पहुंचे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details