मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जनजातीय संग्रहालय में डिंडौरी के कलाकारों ने दी प्रस्तुती, गोंड गायक से मोहा मन - Gond singer

जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला गतिविधियो के क्रम में गुरु प्रसन्ना दास ने भक्त संगीत और डिंडौरी के धर्म सिंह बड़करें ने गोंड जनजाति के गानों का गायन किया.

Tribal Museum Bhopal
डिंडौरी के कलाकारों ने दी प्रस्तुती

By

Published : Dec 16, 2020, 6:05 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला गतिविधियां जारी है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनजातीय संग्रहालय में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के गुरु प्रसन्ना दास ने भक्त संगीत और डिंडौरी के धर्म सिंह बड़करें ने गोंड जनजाति के गानों का गायन किया.

डिंडौरी के कलाकारों ने दी प्रस्तुती

मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति की गाथात्मक इतिहास चेतना और रूप को सदियों से गोंडवानी के रूप में सुरक्षित रखा गया है. इसमें परिधान गायक गोंड जनजातीय अपने देवताओं और चरित्र नायको पर यश गान गाकर सुनाते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details