भोपाल। मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति को फ्रांस के लोग जानें और वहां की संस्कृति व कला को प्रदेश के लोगों को जानने का मौका मिले. इस मकसद से मध्य प्रदेश व फ्रांस के बीच करार हुआ है. बताया गया है कि फ्रांस में प्रदेश की पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रसार और कलात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए काउंसल जनरल ऑफ फ्रांस जीन मार्क सेरे चर्लेट की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पर्यटन और संस्कृति, फ्रेंच इंस्टीट्यूट एवं अलायन्स फ्रांसे के मध्य एमओयू हुआ.
पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी साझा: मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध संचालक एस. विश्वनाथन, भारत में फ्रांस दूतावास व भारत में फ्रेंच इंस्टीट्यूट (आईएफआई) के निदेशक इमैनुएल लेब्रन डेमियन्स और अलयांस फ्रांसे भोपाल (एएफबी) की प्रेसीडेंट डॉ. बर्था रथिनम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस एमओयू का मकसद मध्यप्रदेश और फ्रांस के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करना है. साथ ही फ्रांस के पर्यटकों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और आयोजन के संबंध में जानकारी देकर आमंत्रित किया जायेगा.