मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी बड़ी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. युविका की मुसीबत की वजह उनका एक वीडियो है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. ट्विटर वह उनकी गिरफ्तारी की मांग से जुड़ा हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में है.
दरअसल, युविका ने वीडियो में एक समुदाय के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया है. इस बात से लोगों में नाराजगी है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इससे पहले टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की भी मांग उठी थी.
क्या है मामला