मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, फूल बरसाकर बढ़ाया उत्साह

भोपाल के एम्स अस्पताल में सेना के हेलिकॉप्टर ने डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों पर फूल बरसाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान डॉक्टरों ने भी तालियां बजाकर सेना का आभार जताया.

bhopal news
भोपाल में कोरोना वॉरियर्स को सेन्य सलाम

By

Published : May 3, 2020, 12:53 PM IST

भोपाल।कोरोना वॉरियर्स का आज पूरे देश में सेना ने अनोखे अंदाज में सम्मान किया. सेना के हेलिकॉप्टर ने अस्पतालों पर फूल बरसाकर डॉक्टर्स का उत्साह बढ़ाया. भोपाल के एम्स में भी एयरफोर्स की तरफ से फूलों की बारिश की गई. डॉक्टर्स ने भी तालियां बजाकर सेना के प्रति आभार जताया.

भोपाल में कोरोना वॉरियर्स को सेन्य सलाम

राजधानी भोपाल के एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों का इलाज जारी है, यहां का पूरा मेडिकल स्टाफ दिन-रात ड्यूटी कर उन्हें इस जंग से जीतने में मदद कर रहा है. ऐसे में एयरफोर्स ने डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों का उत्साह बढ़ाने और उनका सम्मान करने फूलों की बारिश की.

सेना के इस सम्मान से डॉक्टर्स में भी एक नए उत्साह का संचार हुआ है. सफाईकर्मियों ने बताया कि ऐसा सम्मान हमें पहली बार मिला है, हम अपने काम में लगे हुए हैं और आगे भी ऐसे ही पूरे जोश के साथ लगे रहेंगे. आज 10 और कोरोना मरीज भोपाल में ठीक हो गए. भोपाल में संक्रमितों की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details