मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का भोपाल दौरा, ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की - सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का भोपाल दौरा

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान राजधानी भोपाल का दौरा किया, जहां उन्होनें ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. जनरल नरवणे ने दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर में बाढ़ राहत अभियान चलाने में उनके सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना के साथ-साथ सैनिकों के साथ बातचीत की.

Manoj Mukund Naravane reviews operational preparedness Bhopal
सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का भोपाल दौरा

By

Published : Jan 21, 2022, 10:12 PM IST

भोपाल/नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भोपाल में बल की स्थापना का दौरा किया और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही गठन को एक आधुनिक, एकजुट और चुस्त युद्ध लड़ने वाले बल में बदलने की दिशा में किए जा रहे सुधारों की समीक्षा की. जनरल नरवणे, (जो दो दिवसीय यात्रा पर थे) उनके साथ दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन भी थे. सेना प्रमुख को सुदर्शन चक्र कोर कमांडर और अन्य कमांडरों ने ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

सेना प्रमुख ने की सराहना

कोविड -19 महामारी द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद गठन की उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों की उन्होंने सराहना की. उन्होंने मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर में बाढ़ राहत अभियान चलाने में उनके सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की. जनरल नरवणे ने भी सैनिकों के साथ बातचीत की और उन्हें उत्साह के साथ काम करना जारी रखने और भविष्य की किसी भी परिचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. सेना प्रमुख ने बाद में मुख्यालय पश्चिम मध्य प्रदेश उप क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने एडहॉक कोविड आइसोलेशन सुविधाओं की स्थापना, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था और मरम्मत और सिविल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के संवर्धन द्वारा कोविड -19 महामारी का मुकाबला करने में नागरिक प्रशासन की सहायता करने में उप क्षेत्र की भूमिका की सराहना की.

यह भी पढ़ें - MP में शराबबंदी: उमा भारती की हुंकार बोलीं- नशाबंदी तो होकर रहेगी, Valentine Day से शुरू करेंगी अभियान

भारतीय सेना प्रमुख ने बैरागढ़ सैन्य स्टेशन में 3 इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स सेंटर का भी दौरा किया. भारतीय सेना के सैनिकों की भावी पीढ़ियों को ढ़ालने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details