भोपाल। फिल्मों के बायकॉट पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने जनता को सबक सिखाने की बात कही, जिसपर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि, उनको जनता को धमकाने के बजाए अपने अभिनय पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. Narottam mishra on Arjun kapoor
नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर पर साधा निशाना: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो टूक कहा कि, कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकाए यह अच्छा नहीं है. जनता को धमकाने की जगह वह अपने अभिनय पर ध्यान दें तो ज्यादा ठीक रहेगा. नरोत्तम मिश्रा ने चुनौती देते हुए कहा कि, किसी और धर्म के देवी देवता पर फिल्म बना कर दिखाएं. गृहमंत्री ने कहा कि, इनका सॉफ्ट टार्गेट सनातन धर्म ही होता है. बाकि अर्जुन कपूर को आगे जनता बताएगी.
नैनीताल में चल रही 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, एक्टर अर्जुन कपूर को भायी भट्ट की दाल
टुकड़े-टुकड़े गैंग को नरोत्तम मिश्रा की दो टूक: नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर से सवाल करते हुए कहा कि, उनमें या टुकड़े-टुकड़े गैंग जिनके वो हिमायती हैं, किसी में हिम्मत है जो किसी दूसरे धर्म पर फिल्म बना सकें या उसको अपमानित कर सकें. सिर्फ हमारे ही सनातनी धर्म के साथ ऐसा करते हो और फिर बायकॉट करने पर धमकी देते हो, ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राजस्थान मॉब लिंचिंग पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान में हुए मॉब लिंचिंग के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अब मॉब लिंचिंग अपने नसरुद्दीन शाह को, ना आमिर खान को और न मुनव्वर राणा को दिख रही होगी. नरोत्तम बोले,अ वार्ड वापसी गैंग को भी किसी प्रकार का खतरा दिखाई नहीं दे रहा होगा. मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'हाथ' की सरकार राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनने की ओर धकेल रही है.
नरोत्तम मिश्रा बोले, आजादी की राह पर गुलाम: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के मौजूदा घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि, गुलाम अब आजादी की ओर हैं. उन्होंने आजादी की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है. गुलाम नबी आजाद ने प्रचार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राजस्थान के कांग्रेस नेता ने भी इस्तीफा दे दिया. यह सब आजादी की ओर जा रहे हैं.