भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन पर बीजेपी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. आरिफ मसूद ने कोरोना की विफलताओं को लेकर सरकार को घेरते हुए लोगों से घरों पर काले झंडे लगाने का आह्वान किया था. ऐसे में मसूद का कहना है कि लोगों ने झंडे लगाए, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम में रात से लेकर सुबह तक लोगों के घरों से झंडे निकलवा दिए.
काले झंडे लगाने का किया था आह्वान. काले झंडे लगाने का किया था आह्वान
कोरोना में एक और सरकार अपनी तरफ से हर तरह के प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी और कांग्रेस इसको मुद्दा बना रही है. रेमडेसीविर की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेडों की कमी को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर निशाना साधा था, और लोगों से अपील की थी कि इसके विरोध में वे अपने घरों पर काले झंडे लगाएं.
पुलिस पर लगाया झंडे उतरवाने का आरोप
मसूद ने बुधवार को अपील की थी और गुरुवार को वह एक बार फिर पत्रकारों से मुखातिब हुए. मसूद का कहना था कि उनकी यह अपील सफल हुई और लोगों ने अपने घरों पर सरकार के विरोध में काले झंडे भी लगाए. आरिफ मसूद ने पुलिस और नगर निगम पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया. मसूद का कहना था कि इस मुहिम को असफल बनाने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रात भर लोगों के घरों से काले झंडे उतरवाए जिसके विजुअल भी मसूद ने मीडिया के सामने रखे.
कांग्रेस विधायक CG के CM से रोजाना मांग रहे एक टैंकर ऑक्सीजन
मसूद का कहना था कि आम जन वैसे ही कोरोना काल में परेशान है. उस पर अगर विरोध करता है तो पुलिस और प्रशासन का सहारा सरकार ले रही है. ऐसे में सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में जनता का और विरोध सरकार को देखने को मिलेगा.