भोपाल| प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री आरिफ अकील ने मंगलवार को शहर के इकबाल मैदान में स्वरोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया. इसी के साथ मंत्री आरिफ अकील ने विभाग के नए पोर्टल जॉब्स इन एमपी का भी विमोचन किया.
भोपाल: स्वरोजगार मेला और जागरूकता शिविर का शुभारंभ - बैंक लोन
प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री आरिफ अकील ने मंगलवार को शहर के इकबाल मैदान में स्वरोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया. इसी के साथ मंत्री आरिफ अकील ने विभाग के नए पोर्टल जॉब्स इन एमपी का भी विमोचन किया.
1 दिन के जागरुकता शिविर में लाभांवित हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्शनी, स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले 12 विभागों की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए स्टॉल एवं बैंक शाखाओं के स्टॉल लगाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 1 दिन के स्वरोजगार मेले में युवा बेरोजगारों को अपना बिजनेस करने का मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया गया. वहीं शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरण भी कराया गया.