रीवा।सिविल लाइन पुलिस ने शिल्पी प्लाजा बाजार स्थित तीन मोबाइल दुकानों पर अचानक दबिश दे दी, जिसके बाद पुलिस के दबिश से मोबाइल दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले, जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई उनके द्वारा नकली एसेसरीज में एप्पल का लोगो लगाकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था. इसकी सूचना जयपुर स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर को प्राप्त हुई थी, (Apple Duplicate Accessories) जिसकी शिकायत लेकर वह रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
रीवा सस्ते में बिक रही नकली ब्रांडेड फोन एसेसरीज नकली एसेसरीज में एप्पल का लोगो लगाकर :रीवा में पिछले लंबे समय से कुछ मोबाइल दुकानदारों के द्वारा नकली समानों पर एप्पल जैसी नामी और महंगी कंपनी का लोगो लगाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूलने का गोरख धंधा किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर को प्राप्त हुई, जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह रीवा पहुचे और एप्पल कंपनी का लोगो लगाकर नकली समान बेचने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम के साथ एप्पल कंपनी के मैनेजर को लेकर शिल्पी प्लाजा स्थित तीन मोबाइल दुकानों पर दबिश दे दी.
मेरठ से पुणे तक बिक रही चोरी की गाड़ियां, खरीदार को नहीं खबर
तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज:पुलिस की दबिश के बाद बाजार में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले. तीन दुकानदारों के यहां कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में एप्पल का लोगो लगा एसेसरीज जिसमें मोबाइल बैक कवर, यूएसबी केवल, चार्जर, ईयर फोन, ईयर बड्स आदि भारी मात्रा में बरामद हुआ. कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने एसेसरीज को चेक किया और नकली बताया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बरामद किये गए नकली समान को जब्त कर मोबाइल दुकान संचालकों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 की तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की.
पुर स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर ने रीवा पहुचकर सिविल लाइन थाने में कुछ मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि दुकानदारों के द्वारा एप्पल कंपनी के लोगो का गलत इस्तेमाल करते हुए नकली समान में लगाकर उसकी बिक्री की जा रही है. शिकायत के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई और मौके पर पहुंचकर मोबाइल एसेसरीज की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई. तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-दीपक तिवारी, एसआई, सिविल लाइन थाना