हैदराबाद। पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसानों के लिए मोदी सरकार ने नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर हितग्राही किसान आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि पा सकेंगे. तो आइये आपको बताते हैं कौन सा ऐप है और कैसे किसान इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां से डाउनलोड करें App
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर PM Kisan GoI Mobile App को डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर अपने राज्य को चुनना होगा. इसके बाद किसान को अपना नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, IFSC कोड डालना होगा.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
इसके बाद किसान को अपनी जमीन की जानकारी, जैसे खसरा नंबर समेत अन्य जानकारी बॉक्स में भरना होगी. सभी जानकारियां भरने के बाद एक बार चेक कर लें कि कुछ गड़बड़ तो नहीं हुई है. इसके बाद सबमिट करने पर पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अगर किसान किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो वे पीएम किसान हेल्प लाइन नंबर 155261/011-24300606 का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं किसान CSC काउंटर पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.