भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने वार्ड 11 में एक घर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी. मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर का कहना है कि, शराब बनने से पहले ही फैक्ट्री से ओपी, खाली क्वाटर, रेपर, मशीन सहित तीन लाख का वारदाना भी जब्त कर लिया गया था. आरोपी युवक पहला भी शराब फैक्ट्री संचालित करने पर पकड़ा गया था. चार माह जेल में रहने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आया तो फिर से अवैध शराब के कारोबार में लग गया. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है.
शराब माफिया के मकान पर चला बुलडोजर:एसडीओपी राठौर ने बताया की मेहगांव एसडीएम से चर्चा के बाद आरोपी के मकान के दस्तावेज दिखाए गए थे. मकान का निर्माण अवैध पाया गया. जिसके बाद एंटी माफिया अभियान के तहत आरोपी भगवानदास गोस्वामी के मकान को नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया.
अपराधियों सावधान ! रफ़्तार में मामा का बुलडोजर, उज्जैन और पन्ना में मकान हुए मैदान