भोपाल: मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार (drugs trafficking in Madhya Pradesh) पैर पसारता जा रहा है, और इसकी जद में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. लिहाजा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज इस संबंध में बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव, गृह विभाग के एसीएस और डीजीपी समेत आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने 15 से लेकर 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर 15 से 22 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर शासन ने सभी जिलों के एसपी और अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. विशेष अभियान के तहत सभी जिलों में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज हुई आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि, ड्रग्स और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले मानवता के दुश्मन हैं. इन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए. प्रदेश ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर ड्रग माफियाओं की जड़ों पर प्रहार किया जाना चाहिए. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि, जहां एक तरफ ड्रग्स और नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई नमी नहीं बरती जानी है. वहीं नशा करने वाले बच्चों के प्रति सहानुभूति रखी जानी चाहिए और उन्हें स्नेह से नशे की लत छुड़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए.
प्रदेश के 15 जिलों में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रदेश के 15 जिलों की एक सूची सौंपी है. इस सूची के लिहाज से प्रदेश के 15 जिलों में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार चल रहा है. जिनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और ग्वालियर समेत 15 जिले शामिल हैं. वहीं पिछले दिनों इंदौर में हुई कार्रवाई की सीएम ने सराहना करते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जानी चाहिए. इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आई ड्रग वाली आंटी के तार, मुंबई, गोवा और नाईजिरिया तक जुड़े हुए हैं. लिहाजा ऐसे कारोबारियों की जड़ों तक जाकर उनका पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं.
पढ़ेंः युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा नशे का बुखार, जानिए क्या कहती है NCB की रिपोर्ट
नशे की लत के कारण ही लव जिहाद जैसे प्रकरण सामने आते हैं- गृहमंत्री