भोपाल। सांसद अनिल फिरोजिया ने वजन घटाकर भले उज्जैन की सड़क परियोजनाओं के लिए 23 सौ करोड़ की राशि मंजूर करा ली हो. लेकिन उनकी इस कवायद से उज्जैन पूरे एमपी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. वो इसलिए कि इसके पहले मार्च महीने में एमपी को एनएच सड़क निर्माण कार्यों के लिए 25 सौ करोड़ की राशि मंजूर हुई थी. जिसके लिए सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया था. इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर और खरगोन में एनएच-347 के इंदौर-एदलाबाद खंड (203 कि.मी.) को 4 लेन बनाने के लिए 1,162 करोड़ 80 लाख रुपए और उज्जैन-बदनावर खंड (69 कि.मी.) के लिए 1,352 करोड़ 56 लाख रूपए की मंजूरी दी गई थी. इसके पहले दिसम्बर 2021 में एमपी को 600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़कों के निर्माण के लिए 1,814 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे.
किलोमीटर से नहीं किलो पर राशि:उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का 32 किलो वजन घटाना उनकी अपनी सेहत से ज्यादा उनके लोकसभा सीट की स्थिति सुधारने का मामला हो गया. असल में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें प्रति किलो वजन घटाने पर क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था. सांसद फिरोजिया ने भी 32 किलो वजन घटा लिया और वादे के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2300 करोड़ की योजना को मंजूरी मिल गई है. जिसमें जावरा नागदा, उन्हैल उज्जैन और पीथमपुर सड़क को फोरलेन पर 2,100 करोड़ के खर्च के अलावा उज्जैन में 209 करोड़ की लागत के रोपवे को भी मंजूरी मिली है. यानी कुल लागत करीब 2300 करोड़ होती है.