भोपाल।सत्ता संगठन में बदलाव की सियासी हवाएं मध्यप्रदेश में छै महीने में उठ जाती हैं. ये हवाएं उठती हैं या उठाई जाती हैं.? यह तो रिसर्च का विषय है, लेकिन इस बार सियासी जानकार भी केह रएं हैं कि, कुछ होना तो है. अब क्या होना है, कब होना है. इसकी ठीक ठीक तारीख नहीं मिल पा रही. इधर कांग्रेस दुरबीन लगाए दिल्ली से आने वाले और दिल्ली जाने वाले नेताओं की मेल मुलाकात पर नजरें जमाए है. हर तस्वीर में उम्मीदें तलाश रही है कि ये गठबंधन क्या बीजेपी में नया गुल खिलाएगा.(Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips).
बड़े बदलाव की संभावनाएं: खैर, मुद्दे की बात तो ये है कि, घोषित संकट तो फिलहाल बीजेपी सगठन में दिखाई दे रहा है. निकाय चुनाव नतीजों का सील ठप्पा भी लग चुका है कि, विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में बड़े बदलाव की संभावनाएं क्यों हैं. अब जिन निकाय चुनावों को विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट कहा जा रहा है. उसमें पार्टी अगर गच्चा खा जाए तो सवाल तो उठेंगे कि चूक कहां हुई है.(Mp politicians bureaucrats whispers).
बप्पा, चुनाव तक ये संकट टल जाए:जैसे बारिश के पूर्व रखरखाव होता है. वैसे चुनाव के पूर्व पार्टी में बंदोबस्त भी किए जाएंगे. अब बदलाव के दायरे में संगठन आए या सत्ता. गणेश उत्सव के बीच चल रही इन अटकलों के बीच यही कहा जा रहा है कि, संकट के दायरे में आ रहे नेताओं ने इस बार संकट मोचक से केवल एक ही आर्शीवाद मांगा है. बप्पा चुनाव तक ये संकट टल जाए. जिस बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर भी किसी को कानोंकान खबर नहीं होती वहां जिलाध्यक्ष की क्या कहिएगा. अंदर की खबर ये है कि बीजेपी में भोपाल जिले के अध्यक्ष के सितारे इन दिनों ठीक नहीं चल रहे. लंबे वक्त तक पार्टी के हर बड़े आयोजन में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ जलवा फरोश जिलाध्यक्ष की शिकायतों का पुलिंदा बड़ा होता जा रहा है.(Bhopal bureaucracy gossips).