भोपाल।इसमें दो राय तो हो ही नहीं सकता कि, चुनाव आने के पहले ही कांग्रेसी मुद्दों को उठाने का भरसक प्रयास करते हैं. भले ही शोसल मीडिया का ही सहारा क्यों ना हो, लेकिन यह प्रयास किस हद तक सफल रहता है यह चुनाव परिणाम आने के बाद सबको पता चल ही जाता है. कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी सरकार पर हमलावर होने का कोई मौका नई छोड़ रए. इनकी धार इतनी तेज है कि, एक नहीं दो नहीं तीन-तीन प्रवक्ता एक ही मुद्दे को अपने अपने अंदाज में पेले जा रिए हैं.
एक दूसरे की चुगलियां:पीसीसी की दीवारों ने जो चुगली की है. उससे सुनने में आ रिया है कि, प्रेस कान्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस प्रवक्ताओं में खींचतान होने लगी है. आए दिन प्रवक्ताओं के लड़ाई झगड़े सामने आ रिए हैं. अमूमन बीजेपी और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रवक्ता एक दूसरे की चुगलियां ऊपर तक पहुंचाने लगे, लेकिन सुनने में आ रिया है कि, मैनेजमेंट के माहिर कमलनाथ ने इसका भी तोड़ लिया निकाल लिया है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips).