भोपाल। भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी (Chennai Autorickshaw Driver Anna Durai) दमदार मौजूदगी के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो पर उनकी पैनी नजर रहती है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अनोखे मैनेजमेंट स्किल के बारे में बता रहा है. महिंद्रा इससे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने ड्राइवर को मैनेजमेंट का प्रोफेसर बताया. उन्होंने अपने CEO को इस शख्स से सीखने की नसीहत दी.
सोशल मीडिया पर अन्ना दुरई की धूम
सोशल मीडिया पर चेन्नई के ऑटो चालक अन्ना दुरई की धूम मची है. इसमें अन्ना के अनोखे मैनेजमेंट स्किल के बारे में बताया गया था. अन्ना दुरई के ऑटो में किसी कैफे की तरह सभी बेसिक सुविधाएं मौजूद हैं. आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो देखा तो उसके कायल हो गए. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यदि एमबीए के छात्र इस ड्राइवर के साथ एक दिन बिताते हैं, तो यह अनुभव प्रबंधन के लिए कम्प्रेस्ड पाठ्यक्रम पढ़ने जैसा होगा. यह आदमी केवल ऑटो चालक नहीं बल्कि मैनेजमेंट का प्रोफेसर है.
CEO को दी सीखने की सलाह
पोस्ट में 2 मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. आनंद महिंद्रा ने केवल अन्ना को न केवल मैनेजमेंट का प्रोफेसर बताया, बल्कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक की सीईओ सुमन मिश्रा को टैग करते हुये लिखा कि- जरा, इससे कुछ सीखो. सुमन मिश्रा ने भी इसका जवाब देते हुये लिखा, हम महिंद्रा इलेक्ट्रिक में इस मानसिकता को सीखने, सहयोग करने और बढ़ाने के इच्छुक हैं.