मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आनंद महिन्द्रा की लाख टके की बात! Golden Ferrari के साथ वीडियो वायरल, कहा-सीखें, कहां पैसा नहीं उड़ाना है - गोल्डन कार का वीडियो वायरल

अरबपति भारतीय बिजनसमैन Anand Mahindra का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आनंद महिन्द्रा एक Golden Ferrari कार के साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. आनंद महिन्द्रा ने लिखा कि मैं इसके जरिए एक संदेश देना चाहता हूं.

anand mahindra golden ferrari
आनंद महिन्द्रा की गोल्डन फरारी

By

Published : Jul 21, 2021, 2:36 PM IST

भोपाल। इंटरनेट पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक वीडियो काफी चर्चा में है. उनकी एक सोने के पेंट की फरारी कार का वीडियो वायरल हो रहा है. महिन्द्रा ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही एक मैसेज भी दिया है.

Golden Ferrari के साथ आनंद महिन्द्रा

ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक कार में दो आदमी ड्राइव करने के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. जबकि बाकी लोग उन्हें देखते रहते हैं. जैसे ही ऑटोमोबाइल चलाने वाला शख्स डिटैचेबल छत को ऑपरेट करता है. एक महिला को जोर जोर से हंसते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में एक नोट है. जिस पर लिखा है, "शुद्ध सोने की फरारी कार के साथ भारतीय अमेरिकी"

सीखें! कहां पैसा नहीं उड़ाना है

ट्वीट वीडियो में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि" मुझे नहीं पता यह वीडियो लोग क्यों देख रहे हैं. इसे जब तक देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, जब तक आप इससे सीख ना लें कि अगर आपके पास पैसा है तो उसे दिखाने की जरूरत नहीं है.

सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं आनंद महिन्द्रा

आनंद महिंद्रा हमेशा से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहते हैं. इस मैसेज के बाद यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details