मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश के 78 लाख अन्नदाताओं के खातों में पहुंची किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इसमें प्रदेश के 78 लाख किसानों को सीधा लाभ मिला.

Amount of Kisan Samman Nidhi transferred to accounts of 78 lakh farmers of Madhya Pradesh
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

By

Published : Dec 25, 2020, 6:59 PM IST

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक क्लिक पर देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये का अंतरण वर्चुअली किया गया. इसमें प्रदेश के 78 लाख किसानों को सीधा लाभ मिला. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और किसानों को संबोधित किया. वहीं हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया और प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन और किसानों से संवाद भी लाइव प्रसारित किया गया.

इस कार्यक्रम में मंत्रि-परिषद के सदस्य कार्यक्रम में अन्य जिलों से शामिल हुए. गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया से, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली से, वन मंत्री कुवर विजय शाह उमरिया जिले के बांधवगढ़ से, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर से, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के जैतहरी से, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले के ग्राम कोद से, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह सागर जिले के मालथौन से, आदिम-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर से और किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा से शामिल हुए.

धार के किसान मनोज से की पीएम मोदी ने बात

धार जिले के किसान मनोज से पीएम मोदी ने संवाद करते हुए उनके अनुभवों को पूछा. मनोज ने बताया कि उन्हें अब तक किसान सम्मान निधि से 10 हजार रुपये मिले हैं. मनोज ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी सोयाबीन एक निजी कंपनी को बेची, जिसमें उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन पेमेंट भी मिल गया. मनोज ने पीएम मोदी को अपनी परेशानी भी बताई और अपील करते हुए कहा- आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान होता है, जिसके बाद पीएम मोदी ने मनोज को उनकी समस्या का हल भी बताया.

बाबई पहुंचे सीएम शिवराज

पीएम सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम होशंगाबाद के बाबई में हुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, लोग राजनीति कर रहे हैं, किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को देने नहीं दिया जा रहा है. पूर्व की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यही किया, जब उनकी सरकार थी. ऐसे लोगों के चेहरे से मुखौटा उठ गया. मध्य प्रदेश में कृषि कानून को लेकर भ्रम नहीं है, यहां के किसान भारत सरकार और मोदी जी के साथ हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों को वर्चुअली संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रदेश के 78 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई.

विपक्ष पर सीएम शिवराज का निशाना

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन में किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं, उनका खेती से कोई संबंध नहीं है. सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लिये कहा कि जब उनकी सरकार थी तब किसानों की जमीनें हड़पने का काम किया. आज वो आंदोलन कर रहे हैं. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने सारी बातें किसान कानून की बारीकियां देश के किसानों के सामने रखीं और किसानों के एक-एक सवाल का जबाव किसानों को दिया है, बिल्कुल साफ हो गया कि तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है और किसान हितैषी हैं.

सुशासन दिवस पर बोले सीएम शिवराज

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार एक अप्रैल 2021 किसानों और आम नागरिकों को सुशासन की कुछ और सुविधाएं देने जा रही है. जिसके तहत पोर्टल और ऐप के माध्यम से नामांतरण, सीमांकन, गिरदावरी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी और लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.

हरदा में 14 लाख से भी अधिक किसानों के खातों में पहुंची राशि

हरदा में पीएम सम्मान निधि योजना के तहत सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को दिखाया गया. आयोजन के दौरान हरदा जिले के 14,072 किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि के 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि डाली गई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पीएम सम्मान निधि की राशि मिलने से किसानों को बड़ा फायदा है. छोटे किसानों को इस राशि से फसल के लिए खाद बीज लेने में मदद मिलेगी. आयोजन के बाद मंत्री पटेल ने सुशासन रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया.

कृषि मंत्री ने बताए कृषि कानून के फायदे

आयोजन के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को कृषि कानून के फायदे बताए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू कृषि कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले के हर घर मे अधिकारी घर घर पहुचकर सर्वे कर नागरिकों को उनकी जरूरत पड़ने वाले शासकीय दस्तावेज बनाने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया.

कृषि कानून के पक्ष में हरदा के किसान

हरदा में आयोजित कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से भी बात की, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं, और हम तीनों कृषि कानून लागू किये जाने के पक्ष में हैं.

कार्यक्रम में किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसानों ने अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा किए. किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में छह हजार रुपये भेजे जाते हैं. दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती हैं.

पीएम मोदी किसान से की बात

इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के किसान मनोज पाटीदार से बात की, किसान मनोज ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि आवारा पशुओं से फसलों को बहुत नुकसान होता है, जिसके बाद पीएम मोदी ने मनोज को समस्या का हल बताया. जिसके बाद पीएम मोदी ने मनोज को समस्या का हल बताया.

प्रधानमंत्री के संबोधन की कुछ खास बातें

  • पीएम मोदी ने कहा मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है.
  • आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं.
  • किसानों के जीवन में खुशी, हम सभी की खुशी बढ़ा देती है. सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि क्रिसमस का ये त्योहार विश्व में प्रेम, शांति और सद्भाव का प्रसार करे .
  • अरुणाचल के किसान के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी. इतना झूठ बोल रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री ने कहा वही दल जिन्होंने बंगाल को बर्बाद किया, केरल के अंदर उनकी सरकार है. इससे पहले जो 50-60 साल राज करते थे उनकी सरकार थी केरल में APMC मंडियां नहीं हैं. केरल में आंदोलन करके वहां APMC शुरू कराओ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां किसान के नाम पर देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. ये दल मंडियों की बात कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी हेडलाइन लेने के लिए भाषण दे रहे हैं.
  • जब हमने दूसरे सेक्टर में इनवेस्टमेंट और इनोवेशन बढ़ाया तो हमने आय बढ़ाने के साथ ही उस सेक्टर में ब्रांड इंडिया को भी स्थापित किया. अब समय आ गया है कि ब्रांड इंडिया दुनिया के कृषि बाजारों में भी खुद को उतनी ही प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करे.
  • आप अपनी उपज दूसरे राज्य में बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं. आप एफपीओ के माध्यम से उपज को एक साथ बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं. आप बिस्किट, चिप्स, जैम, दूसरे कंज्यूमर उत्पादों की वैल्यू चेन का हिस्सा बनना चाहते हैं? आप ये भी कर सकते हैं.

अब कोई किसान को ठग नहीं सकता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए कृषि अनुबंध कानून के अंतर्गत अब व्यापारी/अनुबंधकर्ता किसान को फसल का तय मूल्य देने के लिए कानूनन बाध्य है. अब कोई किसान को ठग नहीं सकता. अनुबंध करने पर अनुबंधकर्ता किसान को गुणवत्तापूर्ण फसल पैदा करने में सहायता भी करेगा. किसान की फसल बर्बाद होने पर भी अनुबंधकर्ता को फसल का निर्धारित मूल्य देना ही होगा. किसान जब चाहे अनुबंध समाप्त कर सकता है, परन्तु व्यापारी नहीं.

किसानों से हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम किसान कानूनों को हर कसौटी पर कसने को तैयार हैं. हम किसानों के विश्वास पर बिल्कुल आंच नहीं आने देंगे. हम किसानों से हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. कृषि कानून हर हालत में किसानों के लिए लाभदायी होंगे.

अब किसी से ज्यादा ब्याज पर पैसे न लें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न शासकीय योजनाओं के किसान हितग्राहियों से संवाद के दौरान कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से सरकार कम ब्याज दर पर ऋण दिलवाती है, अब वे किसी से ज्यादा ब्याज पर ऋण न लें. किसानों ने बताया कि उन्हें किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, समर्थन मूल्य खरीदी, फसल बीमा योजना सिंचाई योजनाओं आदि का लाभ मिला है.

नए कृषि कानून से मिला लाभ

प्रधानमंत्री मोदी को धार मध्यप्रदेश के किसान मनोज पाटीदार ने बताया कि नए किसान कानूनों से उन्हें लाभ हो रहा है. अब वे अपनी फसलें मंडियों के अलावा कहीं भी बेच सकते हैं. उन्होंने आई.टी.सी. कंपनी को सोयाबीन 4100 रूपए क्विंटल पर बेचकर लाभ प्राप्त किया.

अटल जी की स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरूआत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए की. उन्होंने घोषणा की कि ग्वालियर में स्व. अटल जी की याद में विशाल स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, जीवन-दर्शन को रेखांकित किया जाएगा.

फसल खरीदी अनुबंध के लिए बना रहे हैं सरल प्रोफार्मा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक हैं. अब किसान मंडी में अथवा मंडी के बाहर कहीं भी अपनी फसलें बेच सकता है. प्रदेश में मंडी शुल्क को घटाकर 50 पैसा कर दिया गया है. किसानों से फसल खरीदी अनुबंध के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक सरल प्रोफार्मा बना रही है, जिससे किसानों को अनुबंध में आसानी हो तथा कोई भी किसानों के साथ गड़बड़ी न कर सके.

कृषि कानूनों को समझने विकासखंडों में लगेंगे प्रशिक्षण शिविर

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान कानूनों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. किसानों की सभी भ्रांतियां दूर की जाएंगी.

किसानों के खातों में 82422 करोड़ की राशि पहुंचाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार ने विभिन्न योजनाओं और समर्थन मूल्य खरीदी की अभी तक 82422 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की है. किसानों को फसल बीमा के 8 हजार 646 करोड़ रूपए दिलवाए हैं. किसानों को किसान सम्मान निधि की केन्द्र द्वारा दी जाने वाली वाली 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष राशि के अलावा राज्य सरकार 4-4 हजार रूपए राशि और दे रही है.

किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल एप

अब किसानों को सेवाओं के प्रदाय के लिए मोबाइल एप बनाया जा रहा है. इसके माध्यम से फसल बुवानी, नामांतरण, डायवर्सन, सीमांकन आदि की सुविधा प्राप्त होगी. अब ज़रीब युग समाप्त हो गया है, एक उपकरण के माध्यम से सीधे सीमांकन हो जाएगा. गैर विवादित नामांतरण के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन करने पर कार्य हो जाएगा. पटवारी सोमवार और गुरूवार को आवश्यक रूप से पटवारी हल्के पर उपस्थित रहेंगे.

मोबाइल पर मिल जाएंगे जाति, आय आदि प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आज से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के साथ ही सेवाओं के प्रदाय का भी काम करेगी. सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 डायल करके अपना आधार नंबर बताने पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सुविधएं मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details