भोपाल।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में हिंदी माध्यम की चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों का विमोचन करेंगे. वह सुबह 11:50 पर भोपाल पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड जाएंगे. लगभग दोपहर 2 बजे तक वह भोपाल में रहेंगे. गृहमंत्री दोपहर 2:10 पर वापस राजा भोज एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. भोपाल में अमित शाह कहीं भी बाय रोड सफर नहीं करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री लंच करेंगे. लंच करने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे.(Amit Shah MP visit)
ट्रैफिक व्यवस्था डायवर्ट: लाल परेड ग्राउण्ड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंदी माध्यम की चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रात नौ बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है. कार्यक्रम के चलते राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को परिवर्तित किया गया है. इसके अलावा पूरे पूरे प्रदेश में सुरक्षा का अलर्ट जारी किया गया है. (Bhopal traffic system will be changed) (Amit shah Bhopal Visit Traffic)
मध्यप्रदेश हिंदी में चिकित्सा शिक्षा शुरू करने वाला पहला राज्यःमध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो चिकित्सा शिक्षा हिंदी में शुरू करने जा रहा है. एनॉटामी, फिजियोलॉजी और बायोक्रेमेस्ट्री की किताबें हिंदी में तैयार हो चुकी हैं. केंद्रीय गृहमंत्री आज 16 अक्तूबर को भोपाल में इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य ताैर पर मौजूद रहेंगे. आयोजन में मेडिकल के 30 हजार छात्र शामिल होंगे. बता दें कि हिंदी में लिखने की सुविधा मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2018 में ही शुरू कर दी थी. (Amit shah in MP) (Bhopal Amit Shah Visit on 16 October)