मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

UP Victory के लिए मां बगलामुखी के दर पर अमित शाह ने टेका मत्था - दतिया आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में जनसभा के बाद सीधे दतिया पहुंच गए हैं. शाह का एमपी में ये अल्प प्रवास होगा. इस दौरान वह मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे. (Amit shah Datia Pitambara Peeth visit)

amit shah datia pitambara peeth visit to worship devi mata after up election campaign home minister amit shah to reach mp
गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में जनसभा के बाद सीधे मध्य प्रदेश के आ रहे हैं

By

Published : Feb 14, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:02 PM IST

दतिया।यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में जनसभा के बाद सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दतिया पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत किया. अमित शाह दतिया पहुंचकर सीधे मां पीतांबरा के दर्शन के लिए गए. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

मां पीतांबरा के किए दर्शन

पीतांबरा माई से यूपी फतह का लेंगे आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में पार्टी के नेता भगवान के दर पर भी मत्था टेकने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने आज दतिया पहुंचकर पीतांबरा मंदिर में दर्शन किए. गृहमंत्री का दौरा केवल दतिया तक ही सीमित रहेगा. मंदिर में दर्शन करने के बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर दतिया में तैयारियां हो गई हैं.

खजुराहो में वीडी शर्मा ने किया गृहमंत्री का स्वागत

अचानक दतिया पहुंची प्रियंका गांधी, पीतांबरा पीठ पहुंचकर किए दर्शन, देखिए तस्वीरें

यूपी के बुंदेलखंड में अमित शाह की तीन चुनावी सभाएं
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने यहां तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सबसे पहले सुबह वे झांसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह मऊरानीपुर और इसके बाद बरुआसागर सागर और मेला मैदान में भी उनकी सभा हुई.

दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने किया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत

नेहरू के जमाने से राजसत्ता की देवी पीतांबरा पीठ आते रहे हैं नेता
विश्व विख्यात पीतांबरा पीठ मध्य प्रदेश के दतिया में है. ये सबसे लोकप्रिय शक्तिपीठों में से एक है. पीताम्बरा पीठ की स्थापना 1935 में हुई थी. इसे बनाने वाले श्री स्वामी महाराज ने बचपन से ही संन्यास ग्रहण कर लिया था. वो प्रकांड विद्वान थे, उन्होंने संस्कृत और हिन्दी में कई किताबें भी लिखी थीं. यहां की मान्यता है कि माता से मांगी मन्नत हमेशा पूरी होती है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश में दखल कमलनाथ को पसंद नहीं? चले गये केदारनाथ की यात्रा पर

मां पीतांबरा शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं और राजसत्ता पाने के लिए मां की पूजा का विशेष महत्व होता है. ऐसे बताया जाता है कि चीन से युद्ध के दौरान पंडित नेहरू ने भी पीतांबरा माता से आशिर्वाद लिया था. भारत- चीन युद्ध के समय यहां फौजी अधिकारियों और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था, जिसके बाद 11वें दिन अंतिम आहुति के साथ ही चीन ने अपनी सेनाएं वापस बुला ली थीं. उस समय बनाई गई यज्ञशाला आज भी यहां मौजूद है.

(Home Minister Amit shah to reach MP ) (Amit shah Datia Pitambara Peeth visit)

Last Updated : Feb 14, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details